‘ला आफ ग्रेविटेशन’का नियम केवल पेड़ों और फलों पर ही नहीं लागू होता, मनुष्यों और सम्बन्धों पर भी लागू होता है । हर बेटे बेटी के माँ बाप पृथ्वी हैं । बेटा ऊपर जाना चाहता हैऔर ऊपर, थोड़ा सा और ऊपर, माँ बाप अपने आकर्षण से उसे नीचे खींचते हैं । आकर्षण संस्कार का भी हो सकता है और प्यार का भी,माया मोह का भी !मंशा गिराने की नहीं होती,मगर गिरा देते हैं!अगर मैंने अपने पिता की सुनी होती तो हेतमपुर में पटवारी रह गया होता! तो यह है!