Rehan Par Ragghu (Hindi)
Rate it:
Read between July 6 - July 8, 2020
2%
Flag icon
यह एक हादसा था और हादसा न हो तो जिन्दगी क्या?
3%
Flag icon
आज जब मृत्यु बिल्ली की तरह दबे पाँव कमरे में आ रही है तो बाहर जिन्दगी बुलाती हुई सुनाई पड़ रही है?
4%
Flag icon
जीवन के अनुभव से जीवन बड़ा है । जब जीवन ही नहीं, तो अनुभव किसके लिए ।
23%
Flag icon
“सुनो, प्यार एक खोज है सल्लो । जीवन-भर की खोज । कभी खतम, । कभी खतम, कभी शुरू । खोज किसी और की नहीं, खुद की! हम स्वयं को दूसरे मैं ढूँढ़ते हैं,
24%
Flag icon
सच कहो तो प्यार की खूबसूरती हर बार उसके अधूरेपन मैं ही है! उसकी यानी प्यार की उम्र जितनी ही छोटी हो उतनी ही चमक और कौंध! अगर लम्बी हुई तो सड़ाँध आने लगती है! यह जरूर है कि इसे छोटी या लम्बी करना हमारे वश मैं नहीं होता ।”
34%
Flag icon
वे रहे तो गाँव में ही, लेकिन गाँव के नहीं रहे ।
94%
Flag icon
कितने दिन हो गए बारिश में भींगे? कितने दिन हो गए लू के थपेड़े खाए? कितने दिन हो गए जेठ के घाम में झुलसे? कितने दिन हो गए अंजोरिया रात में मटरगश्ती किए ? कितने दिन हो गए ठंड में ठिठुर कर दाँत किटकिटाए? क्या ये इसीलिए होते हैं कि हम इनसे बच के रहें? बच बचा के चलें? या इसलिए कि इन्हें भोगें, इन्हें जिएँ, इनसे दोस्ती करें, बतियाएँ, सिर माथे पर बिठाएँ? हम इनसे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे ये हमारे शत्रु हैं! क्यों कर रहे हैं ऐसा ?