CZ=WZ. इसका मतलब है कि आपका "आरामदेह दायरा" (Comfort Zone) आपके "दौलत के दायरे" (Wealth Zone) के बराबर होता है। अपने आरामदेह दायरे का विस्तार करके आप अपनी आमदनी और दौलत के दायरे को बड़ा लेंगे। वर्तमान में आप जितना ज़्यादा आराम चाहेंगे उतने ही कम जोखिम लेंगे, उतने ही कम अवसरों का लाभ उठा पाएँगे, उतने ही कम लोगों से मिलेंगे, नई रणनीतियों को उतना ही कम आज़माएँगे।