परंतु अक्सर युवक यह मान लेते हैं कि बूढ़े लोगों के पास जो ज्ञान है, वह गुज़रे जमाने का ज्ञान है और वर्तमान में उससे कोई लाभ नहीं होगा। यही वजह है कि वे उस ज्ञान का लाभ नहीं उठाते हैं। मगर एक बात हमेशा याद रखना, आज जो सूरज चमक रहा है, यह वही सूरज है जो तुम्हारे पिता के जमाने में चमकता था और यह सूरज तब भी चमकता रहेगा, जब तुम्हारे नाती-पोते इस दुनिया से चले जाएँगे।’”

![बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी [Babylon Ka Sabse Amir Aadmi]](https://i.gr-assets.com/images/S/compressed.photo.goodreads.com/books/1481273898l/33297116._SY475_.jpg)