दूसरी बात, यह योजना सुनिश्चित करती है कि मैं अपनी अच्छी पत्नी के ख़र्च पूरे करूंगा और उसके लिए वस्त्र ख़रीदूँगा, क्योंकि वह वफ़ादारी के साथ अपने पिता के घर से मेरे पास लोटी है। मैथन ने कहा है कि वफ़ादार पत्नी की अच्छी देखभाल करने से मनुष्य के मन में आत्म-सम्मान पैदा होता है, उसके उद्देश्यों में शक्ति आती है और उसके संकल्प में वृद्धि होती है।

![बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी [Babylon Ka Sabse Amir Aadmi]](https://i.gr-assets.com/images/S/compressed.photo.goodreads.com/books/1481273898l/33297116._SY475_.jpg)