आत्मविश्वास में आकर अपनी पूँजी का ऐसी जगह पर निवेश न करें, जहाँ उसके डूबने का ख़तरा हो। बेहतर यह है कि आप धन के प्रबंधन में अनुभवी लोगों की समझदारी भरी सलाह लें। इस तरह की सलाह माँगने पर मुफ़्त मिल जाती है। हो सकता है यह सलाह उतनी ही मूल्यवान साबित हो, जितनी रक़म का आप निवेश करने जा रहे हैं। सच तो यह है कि अगर यह सलाह आपकी पूँजी को डूबने से बचाती है, तो यह आपकी पूँजी जितनी ही मूल्यवान होती है।”

![बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी [Babylon Ka Sabse Amir Aadmi]](https://i.gr-assets.com/images/S/compressed.photo.goodreads.com/books/1481273898l/33297116._SY475_.jpg)