धन अपने साथ ज़िम्मेदारी भी लाता है। धन के स्वामी की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है। उसके साथियों के साथ उसकी स्थिति बदल जाती है। धन के साथ यह डर भी आता है कि कहीं यह धन चला न जाए या कोई चालबाज़ी से उसे ले न जाए। पैसे से नेक काम करने की शक्ति और सामर्थ्य मिलती है। इसी तरह, धनवान आदमी के सामने ऐसे अवसर भी आते हैं, जब बहुत अच्छे इरादों के बावज़ूद वह मुश्किल में पड़ सकता है।”

![बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी [Babylon Ka Sabse Amir Aadmi]](https://i.gr-assets.com/images/S/compressed.photo.goodreads.com/books/1481273898l/33297116._SY475_.jpg)