'अरक़ाद, तुमने मेरे सबक़ अच्छी तरह से सीख लिए हैं। पहले तो तुमने यह सीखा कि अपनी आमदनी से कम में अपना ख़र्च कैसे चलाया जाए। फिर तुमने उन लोगों से सलाह लेना सीखा, जो उस क्षेत्र का अनुभव और ज्ञान रखते हों। और अंत में तुमने यह सीखा कि धन से अपने लिए काम कैसे करवाया जाता है।