More on this book
Community
Kindle Notes & Highlights
Read between
April 3 - April 5, 2024
अगर तुम कोई बेहतरीन मकान बना रहे हो, तो तुम्हें यह परवाह नहीं होती है कि लट्ठे भारी हैं और कुआँ दूर है, जहाँ से पानी लाना पड़ता है। मुझसे यह वादा करो कि अगर तुम्हें कोई ख़रीद ले, तो तुम उसके लिए अपनी पूरी मेहनत से काम करोगे। अगर वह तुम्हारे काम से प्रभावित न हो, तो भी परवाह मत करना। याद रखो, अगर काम अच्छी तरह से किया जाए, तो काम करने वाले को इससे हमेशा लाभ होता है।