–कहाँ तक भागोगे तुम दोनों ? मनुष्य हमेशा भागता ही रहा...लेकिन पुरुषार्थी कभी भागता नहीं...मैंने यहाँ भी उन भारतीय मजदूरों को ब्लैक-फॉरेस्ट में भागते देखा है, जो अंग्रेज उपनिवेशियों के अत्याचार नहीं सह पाए...कुछ ने आत्महत्याएँ कर लीं, कुछ हिन्द महासगार में कूद कर अपने देश की ओर भागे और सागर के गर्भ में समा गए...कुछ को उपनिवेशियों के शिकारी कुत्तों ने चींथ डाला...कुछ यहाँ के आबनूस के जंगलों को काटते-काटते खुद पेड़ों की तरह काट डाले गए तुम्हीं बताओ तिब्बत कहाँ भाग कर जाएगा ? नाइजीरिया या बोलिविया कहाँ भागेगा ? मैक्सिको भागकर भारत का हिस्सा नहीं बन पाएगा...साइप्रिस भाग कर स्पेन के पेट में नहीं समा
...more