हिंदुस्तान की तवारीख इस बात की गवाह है कि जब हिन्दुस्तान पर किसी ने हमला किया, तभी तक वह विदेशी रहा...हमले के बाद हर हमलावर हिन्दुस्तानी तहज़ीब और तहरीक का हिस्सा बनता गया...यहाँ तक कि हिन्दुस्तान आकर जिन सूफी संतों ने इस्लाम का विकास और प्रचार किया, वह इस्लाम भी भारतीय इस्लाम बनता गया ! इस मुल्क की मिट्टी में वह ताकत और तासीर है कि यह सबको जज़्ब कर लेती है...