–तब, कुछ पलों तक वे ख़ामोश रहे, फिर उन्होंने पूछा–क्या गांधी विभाजन को मंजूर करते हैं ? तो मैंने कहा था, मुझे तो नहीं लगता कि वे मंजूर करेंगे...विभाजन के फ़ैसले को लेकर गांधी ही सबसे बड़ी समस्या हैं...अगर आप, लियाकत अली खान, अब्दुल-रब-निश्तर अब विभाजन मंजूर कर लें तो इंडिया की आज़ादी का मसला अभी और यहीं हल हो सकता है !