दूसरा विरोधी, 'कुत्ता बाईं तरफ से चले, ऐसा नियम सरकार ने कभी नहीं बनाया । इसलिए वह कहीं भी चलने को स्वतन्त्र है । इसलिए उसके लिए सड़क की दोनों बाजू सही हैं । इस दुर्घटना में कुत्ते का कोई कसूर नहीं है।' इसी समय पीछे से एक सदस्य ने उठकर कहा, "अध्यक्ष महोदय ! मैं आपका ध्यान इस बात की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि कुछ गाँवों में ओले गिरने से सारी फसल चौपट हो गई है। उन गाँवों के किसान बरबाद हो गए हैं । वे भूखे मर रहे हैं और उनके मवेशी भी मर रहे हैं । हजारों किसान विधान-सभा के फाटक पर अपनी फरियाद लेकर हाजिर हैं । उनके विषय में सदन में विचार होना चाहिए ।' बाहर किसान नारे लगा रहे थे, पर अभी कुत्ते की
...more