—देवता कहीं और तो जन्म नहीं लेते? —कतई नहीं । वे मुझे बताकर जन्म लेते हैं । —क्या देवताओं के पास राजनीतिक नक्शा है? —हाँ, देवताओं के पास 'ऑक्सफोर्ड वर्ल्ड एटलस' है । —क्या उन्हें पाकिस्तान बनने की खबर है? —उन्हें सब मालूम है । वे 'बाउंडरी कमीशन' की रेखा को मानते हैं । —ज्ञान-विज्ञान किसके पास है? —सिर्फ आर्यों के पास । —यानी तुम्हारे पास है? —नहीं, हमारे पूर्वज आर्यों के पास । —उसके बाहर कहीं ज्ञान-विज्ञान तो नहीं है? —कहीं नहीं ।