"अरे बच्चा, आन्दोलन के लिए बहुत विषय हैं । सिंह दुर्गा का वाहन है । उसे सर्कस वाले पिंजड़े में बन्द करके रखते हैं और उससे खेल कराते हैं, यह अधर्म है । सब सर्कसों के खिलाफ आन्दोलन करके, देश के सारे सर्कस बन्द करवा देंगे । फिर भगवान का एक अवतार मत्स्यावतार भी है । मछली भगवान का प्रतीक है । हम मछुओं के खिलाफ आन्दोलन छेड़ देंगे । सरकार का मत्स्यपालन विभाग (फिशरीज महकमा) बन्द कराएँगे ।" "स्वामीजी, उल्लू लक्ष्मी का वाहन है । उसके लिए भी तो कुछ करना चाहिए ।"