तुम किस देश के निवासी हो ? —भारत के । —संसार में सबसे प्राचीन संस्कृति किस देश की है? —भारत की । —तुम किस जाति के हो? —आर्य । —विश्व में सबसे प्राचीन जाति कौन? —आर्य । -और सबसे श्रेष्ठ ? —आर्य । —क्या तुमने खून की परीक्षा कराई है? —हाँ, उसमें सौ प्रतिशत आर्य-सेल हैं । —देवता भगवान से क्या प्रार्थना करते हैं? —कि हमें पुण्यभूमि भारत में जन्म दो । —बाकी भूमि कैसी है? —पाप भूमि है ।