More on this book
Community
Kindle Notes & Highlights
मौसी ज्यों-ज्यों बूढ़ी और बीमार होती गई है, त्यों-त्यों निर्मम और कर्कश होती गई है । ममता भी शक्ति के साथ चलती है । निर्बल का क्या प्रेम, क्या ममता और क्या सहानुभूति ।
वह पैसा खाता है न!गाली वही दे सकता है, जो रोटी खाता है । पैसा खानेवाला सबसे डरता है । जो सरकारी कर्मचारी जितना नम्र होता है, वह उतने ही पैसे खाता है ।
इस देश में जो किसी की नौकरी नहीं करता, वह चोरसमझा जाता है । गुलामी के सिवा शराफत की कोई पहचान हम जानते ही नहीं हैं ।"
तुम किस देश के निवासी हो ? —भारत के । —संसार में सबसे प्राचीन संस्कृति किस देश की है? —भारत की । —तुम किस जाति के हो? —आर्य । —विश्व में सबसे प्राचीन जाति कौन? —आर्य । -और सबसे श्रेष्ठ ? —आर्य । —क्या तुमने खून की परीक्षा कराई है? —हाँ, उसमें सौ प्रतिशत आर्य-सेल हैं । —देवता भगवान से क्या प्रार्थना करते हैं? —कि हमें पुण्यभूमि भारत में जन्म दो । —बाकी भूमि कैसी है? —पाप भूमि है ।
—देवता कहीं और तो जन्म नहीं लेते? —कतई नहीं । वे मुझे बताकर जन्म लेते हैं । —क्या देवताओं के पास राजनीतिक नक्शा है? —हाँ, देवताओं के पास 'ऑक्सफोर्ड वर्ल्ड एटलस' है । —क्या उन्हें पाकिस्तान बनने की खबर है? —उन्हें सब मालूम है । वे 'बाउंडरी कमीशन' की रेखा को मानते हैं । —ज्ञान-विज्ञान किसके पास है? —सिर्फ आर्यों के पास । —यानी तुम्हारे पास है? —नहीं, हमारे पूर्वज आर्यों के पास । —उसके बाहर कहीं ज्ञान-विज्ञान तो नहीं है? —कहीं नहीं ।
इन हजारों सालों में मनुष्य-जाति ने कोई उपलब्धि की? —कोई नहीं । सारी उपलब्धियाँ हमारे यहाँ हो चुकी थीं । —क्या अब हमें कुछ सीखने की जरूरत है? —कतई नहीं । हमारे पूर्वज तो विश्व के गुरु थे । —स...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
"पर स्वामीजी, यह कैसी पूजा है कि गाय हड्डी का ढाँचा लिये हुए मुहल्ले में कागज और कपड़े खाती फिरती है और जगह-जगह पिटती है!" "बच्चा, यह कोई अचरज की बात नहीं है । हमारे यहाँ जिसकी पूजा की जाती है उसकी दुर्दशा कर डालते हैं । यही सच्ची पूजा है । नारी को भी हमने पूज्य माना और उसकी जैसी दुर्दशा की, सो तुम जानते ही हो ?"
"अरे बच्चा, आन्दोलन के लिए बहुत विषय हैं । सिंह दुर्गा का वाहन है । उसे सर्कस वाले पिंजड़े में बन्द करके रखते हैं और उससे खेल कराते हैं, यह अधर्म है । सब सर्कसों के खिलाफ आन्दोलन करके, देश के सारे सर्कस बन्द करवा देंगे । फिर भगवान का एक अवतार मत्स्यावतार भी है । मछली भगवान का प्रतीक है । हम मछुओं के खिलाफ आन्दोलन छेड़ देंगे । सरकार का मत्स्यपालन विभाग (फिशरीज महकमा) बन्द कराएँगे ।" "स्वामीजी, उल्लू लक्ष्मी का वाहन है । उसके लिए भी तो कुछ करना चाहिए ।"
"यह सब उसी के लिए तो कर रहे हैं, बच्चा! इस देश में उल्लू को कष्ट नहीं है । वह मजे में है ।"
"हर भेड़िए को सवेरे नाश्ते के लिए भेड़ का एक मुलायम बच्चा दिया जाए, दोपहर के भोजन में एक पूरी भेड़ तथा शाम को स्वास्थ्य के खयाल से कम खाना चाहिए, इसलिए आधी भेड़ दी जाए ।"
बबुआइन भक्तिन थी । घूस और गबन का पैसा भी घर में आता, तो पहले भगवान के सिंहासन के सामने रखती
सौन्दर्य की परिभाषा : सौन्दर्य स्त्री की वह मोहिनी शक्ति है, जिसके वशीभूत होकर पुरुष रद्दी सामान खरीद लेता है ।