Vimal Kumar

74%
Flag icon
एन्थनी ईडन चर्चिल के चमचे थे । बॉसवेल डॉ. जॉनसन का चमचा था । राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन का चमचा जेन्किन्स था, जो चुनाव के कुछ दिन पहले यौन-अपराध में कपड़ा गया था । गांधीजी तक के चमचे थे । सबसे ज्यादा चमचे राजनीति के क्षेत्र के नेताओं के होते हैं । इतिहास साक्षी है कि दुनिया में जितनी उथल-पुथल हुई है, वह महापुरुषों के कारण नहीं बल्कि उनके चमचों के कारण हुई है । जब भी चमचे ने अपनी अक्ल से कुछ किया है, तभी उपद्रव हुए हैं । इसलिए हर बड़ा आदमी विश्वहित में इस बात की सावधानी बरतता है कि उसका चमचा कभी भी अपनी अक्ल का उपयोग न करे
निठल्ले की डायरी
Rate this book
Clear rating