निठल्ले की डायरी
Rate it:
Read between August 16 - August 17, 2019
3%
Flag icon
निर्णय होने तक कि क्या बुरा है और क्या अच्छा, अकर्म ही चलने दो ।
6%
Flag icon
मौसी ज्यों-ज्यों बूढ़ी और बीमार होती गई है, त्यों-त्यों निर्मम और कर्कश होती गई है । ममता भी शक्ति के साथ चलती है । निर्बल का क्या प्रेम, क्या ममता और क्या सहानुभूति
Vimal Kumar liked this
8%
Flag icon
This note or highlight contains a spoiler
उपदेश—अगर चाहते हो कि कोई तुम्हें हमेशा याद रखे, तो उसके दिल में प्यार पैदा करने का झंझट न उठाओ । उसका कोई स्केंडल मुट्ठी में रखो । वह सपने में भी प्रेमिका के बाद तुम्हारा चेहरा देखेगा ।
41%
Flag icon
This note or highlight contains a spoiler
वह सड़क के किनारे के मकानों में रहने का पूरा फायदा उठाता था । इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप अंडरवीयर और बनियान पहनकर सड़क पर खड़े हो सकते हैं और कपड़ों का खर्च बचा सकते हैं । संकोच का कोई कारण नहीं है क्योंकि सड़क अपने बरामदे में शामिल रहती है । दूसरा फायदा यह है कि मन हमेशा हल्का रहता है । कोई शिकायत मन में उठी कि सड़क पर आकर, जो पहला राहगीर मिला, उससे कह दी । मन हल्का हो गया ।
61%
Flag icon
पर पहले 'रिसर्च'का अर्थ समझ लो । इसका अर्थ है—फिर से खोजना यानी जो पहले ही खोजा जा चुका है, उसे फिर से खोजना "रिसर्च' कहलाता है । जो हमारे ग्रन्थों में है उसे तुम्हें फिर से खोजना है । भारत के विश्वविद्यालयों में जो प्रोफेसरान हमारे विरोधी हैं उनके ग्रन्थों और निष्कर्षों को तुम्हें नहीं देखना है, क्योंकि तब तुम्हारा काम रिसर्च न होकर'सर्च' हो जाएगा । दूसरी बात यह है कि विश्वविद्यालय ज्ञान का विशाल कुंड है । इसमें जितना ज्ञान भर सकता है उतना भरा हुआ है । लबालब भरा है यह कुंड । अगर बाहर से ज्ञान लाकर भरा जाएगा
68%
Flag icon
मैंने उसे वे सवाल और जवाब बताए । उसने कहा, "ठीक है । मैं समझ गया । आत्मविश्वास धन का होता है, विद्या का भी और बल का भी, पर सबसे बड़ा आत्मविश्वास नासमझी का होता है
71%
Flag icon
कलह से सस्ता मनोरंजन और क्या होगा? हाँ होता है—सो बच्चों की पलटन भी तो लगी है । पुरुष भी पक्ष-विपक्ष सँभाल लेते हैं और इतने जोर से गाली तथा चुनौती देते हैं कि लगता है दो-चार सौ आदमियों को तो ये अभी मार डालेंगे । पर थोड़ी देर में यह 'उष्ण-युद्ध' 'शीत-युद्ध' में बदल जाता है; यानी हर पक्ष अपने पड़ोसी से विपक्षी की निन्दा करता है । मैं नया किराएदार हूँ, अभी केवल दर्शक हूँ । कोशिश बराबर चलने लगी है कि नाटक में हिस्सा भी लूँ
74%
Flag icon
चमचा यानी 'स्टूज' । हर बड़े आदमी का—कम—से—कम एक होता है । जिनकी हैसियत अच्छी है, वे एक से ज्यादा चमचे रखते हैं । सारे फरिश्ते भगवान के चमचे हैं । शैतान ने भगवान का चमचा बनने से इनकार किया, तो उसे स्वर्ग से निकाल दिया गया—जैसे गैर-चमचे को चुनाव-टिकट नहीं दिया जाता ।
74%
Flag icon
एन्थनी ईडन चर्चिल के चमचे थे । बॉसवेल डॉ. जॉनसन का चमचा था । राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन का चमचा जेन्किन्स था, जो चुनाव के कुछ दिन पहले यौन-अपराध में कपड़ा गया था । गांधीजी तक के चमचे थे । सबसे ज्यादा चमचे राजनीति के क्षेत्र के नेताओं के होते हैं । इतिहास साक्षी है कि दुनिया में जितनी उथल-पुथल हुई है, वह महापुरुषों के कारण नहीं बल्कि उनके चमचों के कारण हुई है । जब भी चमचे ने अपनी अक्ल से कुछ किया है, तभी उपद्रव हुए हैं । इसलिए हर बड़ा आदमी विश्वहित में इस बात की सावधानी बरतता है कि उसका चमचा कभी भी अपनी अक्ल का उपयोग न करे