More on this book
Community
Kindle Notes & Highlights
निर्णय होने तक कि क्या बुरा है और क्या अच्छा, अकर्म ही चलने दो ।
मौसी ज्यों-ज्यों बूढ़ी और बीमार होती गई है, त्यों-त्यों निर्मम और कर्कश होती गई है । ममता भी शक्ति के साथ चलती है । निर्बल का क्या प्रेम, क्या ममता और क्या सहानुभूति
Vimal Kumar liked this
उपदेश—अगर चाहते हो कि कोई तुम्हें हमेशा याद रखे, तो उसके दिल में प्यार पैदा करने का झंझट न उठाओ । उसका कोई स्केंडल मुट्ठी में रखो । वह सपने में भी प्रेमिका के बाद तुम्हारा चेहरा देखेगा ।
वह सड़क के किनारे के मकानों में रहने का पूरा फायदा उठाता था । इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप अंडरवीयर और बनियान पहनकर सड़क पर खड़े हो सकते हैं और कपड़ों का खर्च बचा सकते हैं । संकोच का कोई कारण नहीं है क्योंकि सड़क अपने बरामदे में शामिल रहती है । दूसरा फायदा यह है कि मन हमेशा हल्का रहता है । कोई शिकायत मन में उठी कि सड़क पर आकर, जो पहला राहगीर मिला, उससे कह दी । मन हल्का हो गया ।
पर पहले 'रिसर्च'का अर्थ समझ लो । इसका अर्थ है—फिर से खोजना यानी जो पहले ही खोजा जा चुका है, उसे फिर से खोजना "रिसर्च' कहलाता है । जो हमारे ग्रन्थों में है उसे तुम्हें फिर से खोजना है । भारत के विश्वविद्यालयों में जो प्रोफेसरान हमारे विरोधी हैं उनके ग्रन्थों और निष्कर्षों को तुम्हें नहीं देखना है, क्योंकि तब तुम्हारा काम रिसर्च न होकर'सर्च' हो जाएगा । दूसरी बात यह है कि विश्वविद्यालय ज्ञान का विशाल कुंड है । इसमें जितना ज्ञान भर सकता है उतना भरा हुआ है । लबालब भरा है यह कुंड । अगर बाहर से ज्ञान लाकर भरा जाएगा
मैंने उसे वे सवाल और जवाब बताए । उसने कहा, "ठीक है । मैं समझ गया । आत्मविश्वास धन का होता है, विद्या का भी और बल का भी, पर सबसे बड़ा आत्मविश्वास नासमझी का होता है
कलह से सस्ता मनोरंजन और क्या होगा? हाँ होता है—सो बच्चों की पलटन भी तो लगी है । पुरुष भी पक्ष-विपक्ष सँभाल लेते हैं और इतने जोर से गाली तथा चुनौती देते हैं कि लगता है दो-चार सौ आदमियों को तो ये अभी मार डालेंगे । पर थोड़ी देर में यह 'उष्ण-युद्ध' 'शीत-युद्ध' में बदल जाता है; यानी हर पक्ष अपने पड़ोसी से विपक्षी की निन्दा करता है । मैं नया किराएदार हूँ, अभी केवल दर्शक हूँ । कोशिश बराबर चलने लगी है कि नाटक में हिस्सा भी लूँ
चमचा यानी 'स्टूज' । हर बड़े आदमी का—कम—से—कम एक होता है । जिनकी हैसियत अच्छी है, वे एक से ज्यादा चमचे रखते हैं । सारे फरिश्ते भगवान के चमचे हैं । शैतान ने भगवान का चमचा बनने से इनकार किया, तो उसे स्वर्ग से निकाल दिया गया—जैसे गैर-चमचे को चुनाव-टिकट नहीं दिया जाता ।
एन्थनी ईडन चर्चिल के चमचे थे । बॉसवेल डॉ. जॉनसन का चमचा था । राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन का चमचा जेन्किन्स था, जो चुनाव के कुछ दिन पहले यौन-अपराध में कपड़ा गया था । गांधीजी तक के चमचे थे । सबसे ज्यादा चमचे राजनीति के क्षेत्र के नेताओं के होते हैं । इतिहास साक्षी है कि दुनिया में जितनी उथल-पुथल हुई है, वह महापुरुषों के कारण नहीं बल्कि उनके चमचों के कारण हुई है । जब भी चमचे ने अपनी अक्ल से कुछ किया है, तभी उपद्रव हुए हैं । इसलिए हर बड़ा आदमी विश्वहित में इस बात की सावधानी बरतता है कि उसका चमचा कभी भी अपनी अक्ल का उपयोग न करे