Samir

67%
Flag icon
हम दोनों जो हर्फ़2 थे हम इक रोज़ मिले इक लफ़्ज़3 बना और हमने इक माने4 पाए फिर जाने क्या हम पर गुज़री और अब यूँ है तुम इक हर्फ़ हो इक ख़ाने में मैं इक हर्फ़ हूँ इक ख़ाने में बीच में कितने लम्हों के ख़ाने ख़ाली हैं फिर से कोई लफ़्ज़ बने और हम दोनों इक माने पाएँ ऐसा हो सकता है लेकिन सोचना होगा इन ख़ाली ख़ानों में हमको भरना क्या है।
Tarkash (Hindi)
Rate this book
Clear rating