Vaibhav Vijay

78%
Flag icon
मैं भूल जाऊँ तुम्हें अब यही मुनासिब है मगर भुलाना भी चाहूँ तो किस तरह भूलूँ कि तुम तो फिर भी हक़ीक़त हो कोई ख़्वाब नहीं यहाँ तो दिल का ये आलम है क्या कहूँ कमबख़्त! भुला न पाया ये वो सिलसिला जो था ही नहीं वो इक ख़याल जो आवाज़ तक गया ही नहीं वो एक बात जो मैं कह नहीं सका तुमसे वो एक रब्त2 जो हममें कभी रहा ही नहीं मुझे है याद वो सब जो कभी हुआ ही न
Tarkash (Hindi)
Rate this book
Clear rating