More on this book
Community
Kindle Notes & Highlights
मेरा इक पल भी मुझे मिल न सका मैंने दिन रात गुज़ारे तेरे
जो भी मनसूब4 तेरे नाम से थे मैंने सब क़र्ज़ उतारे तेरे
एक बंजर ज़मीं के सीने में मैंने कुछ आसमां उगाए थे
सिर्फ़ दो घूंट प्यास की ख़ातिर उम्र भर धूप में नहाए थे
सिर्फ़ इतना फ़ासला है जिन्दगी से मौत का शाख़ से तोड़े गए गुलदान में रखे रहे
इन रातों से अपना रिश्ता जाने कैसा रिश्ता है नींदें कमरों में जागीं हैं ख़्वाब छतों पर बिखरे हैं
मेरी गुलेल के पत्थर का कारनामा था मगर यह कौन है जिसने समर1 उठाया है
वाह रे पागल वाह रे दिल अच्छी क़िस्मत पाई है
हों निगाहें ज़मीन पर लेकिन आसमां पर निशाना रक्खा जाए
वह जो दो राज़ ज़मीं थी मेरे नाम आसमां की तरफ़ उछाल आया
सब पर हंसते रहते हैं फूलों की नादानी है
पांव पत्थर करके छोड़ेगी अगर रुक जाइये चलते रहिए तो ज़मीं भी हमसफ़र हो जाएगी
ज़िन्दगी भी काश मेरे साथ रहती उम्र भर ख़ैर अब जैसे भी होनी है बसर हो जाएगी