Suyash Singh

22%
Flag icon
मेरे मरने की ख़बर है उसको अपनी रुसवाई का डर है उसको   अब वह पहला सा नज़र आता नहीं ऐसा लगता है नज़र है उसको   मैं किसी से भी मिलूं कुछ भी करूं मेरी नीयत की ख़बर है उसको   भूल जाना उसे आसान नहीं याद रखना भी हुनर है उसको   रोज़ मरने की दुआ मांगता है जाने किस बात का डर है उसको   मंज़िलें साथ लिये फिरता है कितना दुशवार सफ़र है उसको
नाराज़
Rate this book
Clear rating