Error Pop-Up - Close Button This group has been designated for adults age 18 or older. Please sign in and confirm your date of birth in your profile so we can verify your eligibility. You may opt to make your date of birth private.

नाराज़
Rate it:
Kindle Notes & Highlights
Read between November 21 - December 4, 2020
6%
Flag icon
सिर्फ़ सच और झूठ की मीज़ान1 में रखे रहे हम बहादुर थे मगर मैदान में रखे रहे   जुगनुओं ने फिर अंधेरों से लड़ाई जीत ली चांद सूरज घर के रोशनदान में रखे रहे   धीरे - धीरे सारी किरनें ख़ुदकुशी करने लगीं हम सहीफ़ा2 थे मगर जुज़दान3 में रखे रहे   बन्द कमरे खोल कर सच्चाइयां रहने लगीं ख़्वाब कच्ची धूप थे दालान में रखे रहे   सिर्फ़ इतना फ़ासला है जिन्दगी से मौत का शाख़ से तोड़े गए गुलदान में रखे रहे   ज़िन्दगी भर अपनी गूंगी धड़कनों के साथ-साथ हम भी घर के क़ीमती सामान में रखे रहे 1.
8%
Flag icon
सर पर सात आकाश , ज़मीं पर सात समन्दर बिखरे हैं आंखें छोटी पड़ जाती हैं । इतने मंज़र बिखरे हैं
8%
Flag icon
इस बस्ती के लोगों से जब बातें की तो यह जाना दुनिया भर को जोड़ने वाले अन्दर अन्दर बिखरे हैं
11%
Flag icon
उंगलियां यूं न सब पर उठाया करो ख़र्च करने से पहले कमाया करो
12%
Flag icon
चांद सूरज कहां , अपनी मन्ज़िल कहां ऐसे वैसों को मुंह मत लगाया करो
14%
Flag icon
हों निगाहें ज़मीन पर लेकिन​ आसमां पर निशाना रक्खा जाए
16%
Flag icon
हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते
16%
Flag icon
हौसले ज़िन्दगी के देखते हैं चलिए कुछ रोज़ जी के देखते हैं   नींद पिछली सदी से ज़ख़्मी है ख़वाब अगली सदी के देखते हैं   रोज़ हम इस अंधेरी धुंध के पार क़फ़िले रोशनी के देखते हैं
21%
Flag icon
बुझ गये चांद सब हवेली के जल रहा है चिराग़ मुफ़लिस का
22%
Flag icon
सर पर बोझ अंधियारों का है मौला ख़ैर और सफ़र कुहसारों1 का है मौला ख़ैर   दुश्मन से तो टक्कर ली है सौ सौ बार सामना अब के यारों का है मौला ख़ैर
23%
Flag icon
दुनिया से बाहर भी निकल कर देख चुके सब कुछ दुनियादारों का है मौला ख़ैर   और कयामत मेरे चरागों पर टूटी झगड़ा चांद सितारों का है मौला ख़ैर
23%
Flag icon
एक ख़ुदा है , एक पयम्बर एक क़िताब झगड़ा तो दस्तारों का है मौला ख़ैर   वक़्त मिला तो मस्जिद भी हो आएंगे बाकी काम मज़ारों का है मौला ख़ैर   मैंने अलिफ़3 से ये4 तक ख़ुश्बू बिखरा दी लेकिन गांव गंवारों का है मौला ख़ैर
26%
Flag icon
पांव पत्थर करके छोड़ेगी अगर रुक जाइये चलते रहिए तो ज़मीं भी हमसफ़र हो जाएगी   जुगनुओं को साथ लेकर रात रोशन कीजिए रास्ता सूरज का देखा तो सहर हो जाएगी
27%
Flag icon
तुम ने ख़ुद ही सर चढ़ाई थी सो अब चक्खो मज़ा मैं ना कहता था , कि दुनिया दर्द - ए - सर हो जाएगी   तलख़ियां भी लाज़मी हैं ज़िन्दगी के वास्ते इतना मीठा बन के मत रहिये शकर हो जाएगी
29%
Flag icon
हम ने ख़ुद अपनी रहनुमाई की और शोहरत हुई ख़ुदाई की
30%
Flag icon
जहां मैं था वहां दुनिया कहां थी वहां मैं हूं जहां ले आई दुनिया   तवक़्क़ो2 हमने की थी शाखे - गुल की मगर तीरो कमां ले आई दुनिया
35%
Flag icon
अन्दर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गये कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गये   सूरज से जंग जीतने निकले थे बेवकूफ़ सारे सिपाही मोम के थे घुल केआ गये
40%
Flag icon
हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहां दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे   ख़यालथा कि ये पथराव रोक दें चल कर जो होशआया तो देखा लहू - लहू हम थे
40%
Flag icon
-ऊँचे दरबारों से क्या लेना बेचारेहैंबेचारों से क्या लेना   जो मांगेंगे तूफ़ानों से मांगेंगे काग़ज़की इन पतवारों से क्या लेना
41%
Flag icon
काम सब गैर ज़रूरी हैं जो सब करते हैं और हम कुछ नहीं करते हैं ग़ज़ब करते हैं   आप की नज़रों में सूरज की है जितनी अज़मत1 हम चिराग़ों का भी उतना ही अदब करते हैं
42%
Flag icon
देखिये जिसको उसे धुन है मसीहाई की आज कल शहर के बीमार मतब3 करते हैं
49%
Flag icon
अब अगर कम भी जियें हम तो कोई रंज नहीं हमको जीने का सलीक़ा है यही काफ़ी है
50%
Flag icon
अब सितारों पे कहां जायें तनाबें1 लेकर ये जो मिट्टी का घरौंदा है यही काफ़ी है
54%
Flag icon
मैं ख़ुदअपनेआप ही में बन्द था मुद्दतों के बाद ये मुझ पर खुला   उम्र भरकी नींद पूरी हो चुकी तककहीं जाकर मेरा बिस्तर खुला
55%
Flag icon
किसी ने ज़हर कहा है किसी ने शहद कहा कोई समझ नहीं पाता है ज़ायका मेरा
56%
Flag icon
सिर्फ़ ख़ंजर ही नहीं आंखों में पानी चाहिये ऐ ख़ुदा, दुश्मन भी मुझको ख़ानदानी चाहिये
57%
Flag icon
ये काली रात होगी ख़त्म किस दिन न जाने कब सहर होगी हमारी   इसी उम्मीद पर येरतजगे हैं किसी दिन रात भर होगी हमारी
62%
Flag icon
नये किरदार आते जा रहे हैं मगर नाटकपुराना चल रहा है   वही दुनिया वहीसांसेंवही हम वहीसब कुछ पुरानाचल रहा है
68%
Flag icon
अब किसी शख़्स में सच सुनने की हिम्मत है कहां मुश्किलों ही से कोई पास बिठाता है मुझे   कैसे महफ़ूज़ रखूं खुद को अजायब घर में जो भी आता है यहां हाथ लगाता है मुझे
73%
Flag icon
ख़ाली कशकौल1 पे इतराई हुई फिरती है ये फक़ीरी किसी दस्तार2 की मोहताज नहीं   ख़ुद कफ़ीली3 का हुनर सीख लिया है मैंने ज़िन्दगी अब किसी सरकार की मोहताज नहीं
75%
Flag icon
मौसमों का ख़याल रक्खा करो कुछ लहू में उबाल रक्खा करो   ज़िन्दगी रोज़ मरती रहती है ठीक से देख भाल रक्खा करो   सब लकीरों पे छोड़ रक्खा है अाप भी कुछ कमाल रक्खा करो
78%
Flag icon
मश्वरा कर रहे हैं आपस में चन्द जुगनू सहर के बारे में   एक सच्ची ख़बर सुनानी है एक झूठी ख़बर के बारे में
82%
Flag icon
दरबदर जो थे वो दीवारों के मालिक हो गये मेरे सब दरबान, दरबारों के मालिक हो गये   लफ़्ज़ गूंगे हो चुके तहरीर1 अन्धी हो चुकी जितने मुख़्बिर थे वह अख़बारों के मालिक हो गये   लाल सूरज आसमां से घर की छत पर आ गया जितने थे बेकार सब कारों के मालिक हो गये
83%
Flag icon
सर बकफ़3 थे तो सरों से हाथ धोना पड़ गया सर झुकाए थे वह दस्तारों4 के मालिक हो गये
84%
Flag icon
दो गज़ टुकड़ा उजले उजले बादल का याद आता है एक दुपट्टा मलमल का   शहर के मंज़र देख के चीखा करता है मेरे अन्दर इक सन्नाटा जंगल का
86%
Flag icon
सबब वह पूछ रहे हैं उदास होने का मेरा मिज़ाज नहीं बेलिबास होने का
87%
Flag icon
मैं अहमियत भी समझता हूं कहकहों की मगर मज़ा कुछ अपना अलग है उदास होने का
88%
Flag icon
अंधेरे चारों तरफ सांय सांय करने लगे चिराग़ हाथ उठा कर दुआएं करने लगे   तरक़्क़ी कर गये बीमारियों के सौदागर ये सब मरीज़ हैं जो अब दुआएं करने लगे
88%
Flag icon
अगर खिलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है ये सब धुआं है कोई आसमान थोड़ी है   लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द में यहां पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है   मैं जानता हूं कि दुश्मन भी कम नहीं लेकिन हमारी तरह हथेली पे जान थोड़ी है   जो आज साहिब-ए-मसनद1 हैं कल नहीं होंगे किरायेदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी है   हमारे मुंह से जो निकले वही सदाक़त2 है हमारे मुंह में तुम्हारी ज़बान थोड़ी है   सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है
91%
Flag icon
पांव कमर तक धंस जाते है धरती में हाथ पसारे जब खुद्दारी रहती है   वह मंज़िल पर अक्सर देर से पहुंचे हैं जिन लोगों के पास सवारी रहती है
92%
Flag icon
बैर दुनिया से क़बीले से लड़ाई लेते एक सच के लिये किस-किस से बुराई लेते   आबले अपने ही अंगारों के ताज़ा हैं अभी लोग क्यों आग हथेली पे पराई लेते
95%
Flag icon
आंख में पानी रखो होठों पे चिंगारी रखो ज़िन्दा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो
96%
Flag icon
ये ज़रूरी है कि आंखों का भरम क़ायम रहे नींद रखो या न रखो ख़्वाब मेयारी रखो
96%
Flag icon
ये हवाएं उड़ न जाएं ले के काग़ज़ का बदन दोस्तों मुझ पर कोई पत्थर ज़रा भारी रखो   ले तो आए शायरी बाज़ार में राहत मियां क्या ज़रूरी है के लहजे को भी बाज़ारी रखो
96%
Flag icon
चरागों को उछाला जा रहा है हवा पे रोब डाला जा रहा है   न हार अपनी न अपनी जीत होगी मगर सिक्का उछाला जा रहा है
97%
Flag icon
हमीं बुनियाद का पत्थर हैं लेकिन हमें घर से निकाला जा रहा है   जनाज़े पर मेरे लिख देना यारों मुहब्बत करने वाला जा रहा है
98%
Flag icon
हवाएं बाज़ कहां आती हैं शरारत से सरों पे हाथ न रखें तो पगड़ियां उड़ जाएं   बहुत गुरूर है दरिया को अपने होने पर जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियां उड़ जाएं
99%
Flag icon
ख़ुश्क दरियाओं में हल्की सी रवानी और है रेत के नीचे अभी थोड़ा सा पानी और है   जो भी मिलता है उसे अपना समझ लेता हूं मैं इक बीमारी मुझे ये ख़ानदानी और है