साये में धूप [Saaye Mein Dhoop]
Rate it:
Read between December 29 - December 29, 2022
27%
Flag icon
ख़ुदा नहीं, न सही, आदमी का ख़्वाब सही, कोई हसीन नज़ारा तो है नज़र के लिए।
29%
Flag icon
ये सारा जिस्म झुककर बोझ से दुहरा हुआ होगा, मैं सजदे में नहीं था, आपको धोखा हुआ होगा।
31%
Flag icon
इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है, नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है। एक चिनगारी कहीं से ढूँढ़ लाओ दोस्तो, इस दीये में तेल से भीगी हुई बाती तो है।
47%
Flag icon
मत कहो, आकाश में कुहरा घना है, यह किसी की व्यक्तिगत आलोचना है।
68%
Flag icon
हाथों में अंगारों को लिये सोच रहा था, कोई मुझे अंगारों की तासीर बताए।
71%
Flag icon
हमने सोचा था जवाब आएगा, एक बेहूदा सवाल आया है।
78%
Flag icon
कैसे आकाश में सूराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो।
94%
Flag icon
एक जंगल है तेरी आँखों में, मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ। तू किसी रेल-सी गुज़रती है, मैं किसी पुल-सा थरथराता हूँ।
95%
Flag icon
अब किसी को भी नज़र आती नहीं कोई दरार, घर की हर दीवार पर चिपके हैं इतने इश्तहार।
97%
Flag icon
तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं।