साये में धूप [Saaye Mein Dhoop]
Rate it:
Read between October 31 - November 8, 2017
26%
Flag icon
कहाँ तो तय था चिरागाँ हरेक घर के लिए, कहाँ चिराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए।
29%
Flag icon
ये सारा जिस्म झुककर बोझ से दुहरा हुआ होगा, मैं सजदे में नहीं था, आपको धोखा हुआ होगा।
31%
Flag icon
इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है, नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है।
33%
Flag icon
आज सड़कों पे चले आओ तो दिल बहलेगा, चंद ग़ज़लों से तन्हाई नहीं जाने वाली।
34%
Flag icon
हमने तमाम उम्र अकेले सफ़र किया, हम पर किसी ख़ुदा की इनायत नहीं रही।
35%
Flag icon
हिम्मत से सच कहो तो बुरा मानते हैं लोग, रो-रो के बात कहने की आदत नहीं रही।
45%
Flag icon
यों मुझको ख़ुद पे बहुत ऐतबार है लेकिन, ये बर्फ़ आँच के आगे पिघल न जाए कहीं।
49%
Flag icon
चाँदनी छत पे चल रही होगी, अब अकेली टहल रही होगी। फिर मेरा ज़िक्र आ गया होगा, वो - बरफ़-सी पिघल रही होगी।
51%
Flag icon
वो घर में मेज़ पे कोहनी टिकाये बैठी है, थमी हुई है वहीं उम्र आजकल लोगो।
52%
Flag icon
हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।
53%
Flag icon
सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मक़सद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
53%
Flag icon
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।
54%
Flag icon
एक दरिया है यहाँ पर दूर तक फैला हुआ, आज अपने बाजुओं को देख, पतवारें न देख।
54%
Flag icon
दिल को बहला ले, इजाज़त है, मगर इतना न उड़, रोज़ सपने देख, लेकिन इस क़दर प्यारे न देख।
55%
Flag icon
मरना लगा रहेगा यहाँ जी तो लीजिए, ऐसा भी क्या परहेज, ज़रा-सी तो लीजिए।
57%
Flag icon
यहाँ मासूम सपने जी नहीं पाते, इन्हें कुंकुम लगाकर फेंक दो तुम भी।
60%
Flag icon
मेले में भटके होते तो कोई घर पहुँचा जाता, हम घर में भटके हैं, कैसे ठौर-ठिकाने आएँगे।
64%
Flag icon
दुःख को बहुत सहेज के रखना पड़ा हमें, सुख तो किसी कपूर की टिकिया-सा उड़ गया।
66%
Flag icon
सहर
Onkar Thakur
Morning
66%
Flag icon
आफ़ताब
Onkar Thakur
Sun
68%
Flag icon
तासीर
Onkar Thakur
Effect
69%
Flag icon
यों पहले भी अपना-सा यहाँ कुछ तो नहीं था, अब और नज़ारे हमें लगते हैं पराए।
70%
Flag icon
जाने किस-किसका ख़याल आया है, इस समंदर में उबाल आया है।
71%
Flag icon
ये नज़र है कि कोई मौसम है, ये सबा है कि बबाल आया है।
71%
Flag icon
हमने सोचा था जवाब आएगा, एक बेहूदा सवाल आया है।
71%
Flag icon
ये ज़ुबाँ हमसे सी नहीं जाती,
72%
Flag icon
एक आदत-सी बन गई है तू, और आदत कभी नहीं जाती।
74%
Flag icon
ऐसा लगता है कि उड़कर भी कहाँ पहुँचेंगे, हाथ में जब कोई टूटा हुआ पर होता है।
78%
Flag icon
कैसे आकाश में सूराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो।
78%
Flag icon
कुछ बहुत गहरी दरारें पड़ गयीं मन में, मीत अब ये मन नहीं है एक धरती है।
79%
Flag icon
मैं तुम्हें छूकर ज़रा-सा छेड़ देता हूँ, और गीली पाँखुरी से ओस झरती है। तुम कहीं पर झील हो, मैं एक नौका हूँ, इस तरह की कल्पना मन में उभरती है।
80%
Flag icon
सिर्फ़ शायर देखता है क़हक़हों की असलियत, हर किसी के पास तो ऐसी नज़र होगी नहीं।
Onkar Thakur
Laughter
82%
Flag icon
ये धुएँ का एक घेरा कि मैं जिसमें रह रहा हूँ, मुझे किस क़दर नया है, मैं जो दर्द सह रहा हूँ।
83%
Flag icon
कभी दिल में आरज़ू-सा, कभी मुँह मैं बद्दुआ-सा, मुझे जिस तरह भी चाहा, मैं उसी तरह रहा हूँ।
83%
Flag icon
मेरे दिल पे हाथ रक्खो, मेरी बेबसी को समझो, मैं इधर से बन रहा हूँ, मैं इधर से ढह रहा हूँ।
83%
Flag icon
यहाँ कौन देखता है, यहाँ कौन सोचता है, कि ये बात क्या हुई है जो...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
88%
Flag icon
मस्लहत आमेज़ होते हैं सियासत के क़दम, तू न समझेगा सियासत तू अभी इनसान है।
88%
Flag icon
कल नुमाइश में मिला वो चीथड़े पहने हुए, मैंने पूछा नाम तो बोला कि हिंदुस्तान है।
90%
Flag icon
मेरी ज़ुबान से निकली तो सिर्फ़ नज़्म बनी, तुम्हारे हाथ में आई तो एक मशाल हुई।
92%
Flag icon
किसी को क्या पता था इस अदा पर मर मिटेंगे हम, किसी का हाथ उठा और अलकों तक चला आया।
Onkar Thakur
Hair
93%
Flag icon
गूँगे निकल पड़े हैं, ज़ुबाँ की तलाश में, सरकार के ख़िलाफ़ ये साज़िश तो देखिए।
94%
Flag icon
मैं जिसे ओढ़ता-बिछाता हूँ, वो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ। एक जंगल है तेरी आँखों में, मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ। तू किसी रेल-सी गुज़रती है, मैं किसी पुल-सा थरथराता हूँ। हर तरफ़ एतराज़ होता है, मैं अगर रोशनी में आता हूँ। एक बाजू उखड़ गया जब से, और ज़्यादा वज़न उठाता हूँ। मैं तुझे भूलने की क़ोशिश में, आज कितने करीब पाता हूँ। कौन ये फ़ासला निभाएगा, मैं फ़रिश्ता हूँ सच बताता हूँ।
96%
Flag icon
मैं बहुत कुछ सोचता रहता हूँ पर कहता नहीं, बोलना भी है मना, सच बोलना तो दरकिनार।
96%
Flag icon
रौनक़े जन्नत ज़रा भी मुझको रास आई नहीं, मैं जहन्नुम में बहुत खुश था मेरे परवरदिगार।
97%
Flag icon
मैं बेपनाह अँधेरों को सुबह कैसे कहूँ, मैं इन नज़ारों का अंधा तमाशबीन नहीं।