“क्यूँकि तुम्हारे हिसाब से प्यार के लिए सेक्स जरूरी है और सेक्स के लिए प्यार जरूरी है। मुझे लगता है शादी के लिए ये दोनों ही जरूरी नहीं हैं।” “तो एक काम करते हैं।” “क्या?” “ब्ला ब्ला ब्ला… कर लेते हैं।” जिंदगी की औकात बस ब्ला ब्ला ब्ला भर की है, हम ब्ला ब्ला ब्ला करने आते हैं और ब्ला ब्ला ब्ला करके चले जाते हैं।