“तुम्हें मेरे साथ रहने के लिए रीजन की जरूरत है और वो रीजन शादी है, मैं नहीं हूँ। कभी सोचा है तुमने कि शादी चाहिए क्यूँ होती है। एक मिनट के लिए सोचो जरा, मान लो दुनिया में बस हम दो लोग होते तो हमें साथ-साथ रहने के लिए शादी की जरूरत होती? शादी दो लोगों के बीच होती ही नहीं है। शादी की जरूरत ही तब होती है जब दुनिया में तीन लोग हों।”