More on this book
Community
Kindle Notes & Highlights
“थोड़ा-सा पागल हुए बिना इस दुनिया को झेला नहीं जा सकता।”
“वो रिश्ते कभी लंबे नहीं चलते जिनमें सबकुछ जान लिया जाता है।”
हमें जो कुछ भी मिल जाता है वो मिट्टी हो जाता है।”
किसी को समझना हो तो उसकी शेल्फ में लगी किताबों को देख लेना चाहिए, किसी कि आत्मा समझनी हो तो उन किताबों में लगी अंडरलाइन को पढ़ना चाहिए।
अपनी जिंदगी के बारे में किताब की तरह सोचने से समझ में आता है कि हम रोज कैसी टुच्ची जिंदगी जीने के लिए मरे जा रहे हैं।
“प्यार बस एक तरह की आदत है। प्यार के बारे में दुनिया की बाकी सारी definitions केवल शो ऑफ हैं यार।”
एक वक्त के बाद हम बड़े-से-बड़ा दुःख तो बर्दाश्त कर लेते हैं, पर छोटी-से-छोटी खुशी झेली नहीं जाती।
बच्चों को अच्छी आदतें सिखाते-सिखाते बड़े भी अक्सर अपनी आदतें बदल लेते हैं।

