मधुशाला
Rate it:
Read between July 7 - July 11, 2024
34%
Flag icon
मृदु भावों के अंगूरों की आज बना लाया हाला,
35%
Flag icon
प्रियतम, तू मेरी हाला है, मैं तेरा प्यासा प्याला, अपने को मुझमें भरकर तू बनता है पीनेवाला;
36%
Flag icon
मधुर भावनाओं की सुमधुर नित्या बनाता हूँ हाला भरता हूँ इस मधु से अपने अंतर का प्यासा प्याला; उठा कल्पना के हाथों से स्वयं उसे पी जाता हूँ; अपने ही में हूँ मैं साक़ी, पीनेवाला, मधुशाला |
36%
Flag icon
अलग-अलग पथ बतलाते सब पर मैं यह बतलाता हूँ… ‘राह पकड़ तू एक चला चल, पा जाएगा मधुशाला |
37%
Flag icon
ध्यान किए जा मन में सुमधुर, सुखकर, सुन्दर साक़ी का; और बढ़ा चल, पथिक, न तुझको दूर लगेगी मधुशाला
41%
Flag icon
लालायित अधरों से जिसने, हाय, नहीं चूमि हाला, हर्ष-विकंपित कर से जिसने, हा, न छुआ मधु का प्याला, हाथ पकड़ लज्जित साक़ी का पास नहीं जिसने खींचा, व्यर्थ सुखा डाली जीवन की उसने मधुमय मधुशाला
44%
Flag icon
बिना पिये जो मधुशाला को बुरा कहे, वह मतवाला, पी लेने पर तो उसके मुँह पर पड़ जाएगा ताला;
50%
Flag icon
किसी ओर मैं आँखें फेरूँ, दिखलाई देती हाला, किसी ओर मैं आँखें फेरूँ, दिखलाई देता प्याला, किसी ओर मैं देखूँ, मुझको दिखलाई देता साक़ी किसी ओर देखूँ, दिखलाई पड़ती मुझको मधुशाला
54%
Flag icon
बजी नफ़ीरी और नमाज़ी भूल गया अल्लाताला, गाज़ गिरी, पर ध्यान सुरा में मग्न रहा पीनेवाला; शेख, बुरा मत मानो इसको, साफ़ कहूँ तो मस्जिद को अभी युगों तक सिखलाएगी ध्यान लगाना मधुशाला
55%
Flag icon
कोई भी हो शेख नमाज़ी या पंडित जपता माला, वैर भाव चाहे जितना हो मदिरा से रखनेवाला, एक बार बस मधुशाला के आगे से होकर निकले, देखूँ कैसे थाम न लेती दामन उसका मधुशाला
56%
Flag icon
यज्ञ-अग्नि-सी धधक रही है मधु की भट्ठी की ज्वाला, ऋषि-सा ध्यान लगा बैठा है हर मदिरा पीने वाला, मुनि-कन्याओं-सी मधुघट ले फिरतीं साक़ीबालाएँ, किसी तपोवन से क्या कम है मेरी पावन मधुशाला
58%
Flag icon
बार-बार मैंने आगे बढ़, आज नहीं माँगी हाला, समझ न लेना इससे मुझको साधारण पीने वाला, हो तो लेने दो ऐ साक़ी, दूर प्रथम संकोचों को; मेरे ही स्वर से फिर सारी गूँज उठेगी मधुशाला
65%
Flag icon
यदि इन अधरों से दो बातें प्रेम भरी करती हाला, यदि इन खाली हाथों का जी पल भर बहलाता प्याला, हानि बता, जग, तेरी क्या है, व्यर्थ मुझे बदनाम न कर; मेरे टूटे दिल का है बस एक खिलौना मधुशाला
73%
Flag icon
प्राप्य नहीं है तो, हो जाती लुप्त नहीं फिर क्यों हाला, प्राप्य नहीं है तो, हो जाता लुप्त नहीं फिर क्यों प्याला; दूर न इतनी, हिम्मत हारूँ, पास न इतनी, पा जाऊँ; व्यर्थ मुझे दौड़ाती मरु में मृगजल बनकर मधुशाला |
74%
Flag icon
उस प्याले से प्यार मुझे जो दूर हथेली से प्याला, उस हाला से चाव मुझे जो दूर अधर-मुख से हाला; प्यार नहीं पा जाने में है, पाने के अरमानों में ! पा जाता तब, हाय, न इतनी प्यारी लगती मधुशाला
76%
Flag icon
नहीं चाहता, आगे बढ़कर छीनूँ औरों की हाला, नहीं चाहता, धक्के देकर, छीनूँ औरों का प्याला साक़ी, मेरी ओर न देखो मुझको तनिक मलाल नहीं, इतना ही क्या कम आँखों से देख रहा हूँ मधुशाला !
77%
Flag icon
पीकर मदिरा मस्त हुआ तो प्यार किया क्या मदिरा से! मैं तो पागल हो उठता हूँ सुन लेता यदि मधुशाला
83%
Flag icon
मधुशाला वह नहीं, जहाँ पर मदिरा बेची जाती है, भेंट जहाँ मस्ती की मिलती मेरी तो वह मधुशाला
86%
Flag icon
कितने मर्म जता जाती है बार-बार आकर हाला, कितने भेद बता जाता है, बार-बार आकर प्याला, कितने अर्थों को संकेतों से बतला जाता साक़ी, फिर भी पीनेवालों को है एक पहेली मधुशाला | 127
88%
Flag icon
कुचल हसरतें कितनी अपनी, हाय, बना पाया हाला, कितने अरमानों को करके खाक बना पाया प्याला! पी पीनेवाले चल देंगे, हाय, न कोई जानेगा, कितने मन के महल ढहे, तब खड़ी हुई यह मधुशाला !