मधुशाला
Rate it:
Read between March 15 - March 15, 2023
61%
Flag icon
क्या पीना, निर्द्वन्द्व न जब तक ढाला प्यालों पर प्याला, क्या जीना, निश्चिंत न जब तक साथ रहे साक़ीबाला, खोने का भय, हाय, लगा है पाने के सुख के पीछे मिलने का आनंद न देती मिलकर के भी मधुशाला | 67
74%
Flag icon
उस प्याले से प्यार मुझे जो दूर हथेली से प्याला, उस हाला से चाव मुझे जो दूर अधर-मुख से हाला; प्यार नहीं पा जाने में है, पाने के अरमानों में ! पा जाता तब, हाय, न इतनी प्यारी लगती मधुशाला | 99
78%
Flag icon
एक समय संतुष्ट बहुत था पा मैं थोड़ी-सी हाला, भोला-सा था मेरा साक़ी, छोटा-सा मेरा प्याला; छोटे-से इस जग की मेरे स्वर्ग बलाएँ लेता था, विस्तृत जग में, हाय, गई खो मेरी नन्हीं मधुशाला ! 108
78%
Flag icon
बहुतेरे मदिरालय देखे, बहुतेरी देखी हाला, भाँति-भाँति का आया मेरे
79%
Flag icon
हाथों में मधु का प्याला, एक-एक से बढ़कर, सुन्दर साक़ी, ने सत्कार किया, जँची न आँखों में, पर, ...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
80%
Flag icon
बूँद-बूँद के हेतु कभी तुझको तरसाएगी हाला, कभी हाथ से छिन जाएगा तेरा यह मादक प्याला; पीनेवाले, साक़ी की मीठी बातों में मत आना; मेरे भी गुण यों ही गाती एक दिवस थी मधुशाला | 113
88%
Flag icon
कुचल हसरतें कितनी अपनी, हाय, बना पाया हाला, कितने अरमानों को करके खाक बना पाया प्याला! पी पीनेवाले चल देंगे, हाय, न कोई जानेगा, कितने मन के महल ढहे, तब खड़ी हुई यह मधुशाला ! 133