More on this book
Community
Kindle Notes & Highlights
प्रियतम, तू मेरी हाला है, मैं तेरा प्यासा प्याला, अपने को मुझमें भरकर तू बनता है पीनेवाला; मैं तुझको छक छलका करता, मस्त मुझे पी तू होता; एक दूसरे को हम दोनों आज परस्पर मधुशाला | 3
भावुकता अंगूर लता से खींच कल्पना की हाला, कवि साक़ी बनकर आया है भरकर कविता का प्याला; कभी न कण भर खाली होगा, लाख पिएँ, दो लाख पिएँ! पाठक गण हैं पीनेवाले, पुस्तक मेरी मधुशाला | 4
मधुर भावनाओं की सुमधुर नित्या बनाता हूँ हाला भरता हूँ इस मधु से अपने अंतर का प्यासा प्याला; उठा कल्पना के हाथों से स्वयं उसे पी जाता हूँ; अपने ही...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
मदिरालय जाने को घर से चलता है पीनेवाला, ‘किस पथ से जाऊँ’ असमंजस में है वह भोलाभाला; अलग-अलग पथ बतलाते सब पर मैं यह बतलाता हूँ… ‘राह प...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
चलने ही चलने में कितना जीवन, हाय, बिता डाला ! ‘दूर अभी है’, पर, कहता है हर पथ बतलाने वाला; हिम्मत है न बढूँ आगे को साहस है न—फिरूँ पीछे; किंकर्तव...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
सुन, कलकल, छलछल मधु- घट से गिरती प्यालों में हाला, सुन, रुनझुन रुनझुन चल वितरण करती मधु साक़ीबाला, बस आ पहुँचे, दूर नहीं कुछ, चार क़दम अब चलना है; चहक रहे, सुन, पीनेवाले, महक रही, ले, मधुशाला | 10
हाथों में आने से पहले नाज़ दिखाएगा प्याला, अधरों पर आने से पहले अदा दिखाएगी हाला, बहुतेरे इन्कार करेगा साक़ी आने सी पहले पथिक, न घबरा जाना, पहले मान करेगी मधुशाला | 13
लाल सुरा की धार लपट-सी कह न इसे देना ज्वाला, फेनिल मदिरा है, मत इसको कह देना उर का छाला, दर्द नशा है इस मदिरा का विगत स्मृतियाँ साक़ी हैं; पीड़ा में आनन्द जिसे हो, आए मेरी मधुशाला | 14
जगती की शीतल हाला-सी पथिक, नहीं मेरी हाला, जगती की ठंडे प्याले-सा, पथिक, नहीं मेरा प्याला, ज्वाल-सुरा जलते प्याले में दग्ध हृदय की कविता है; जलन...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
धर्म-ग्रंथ सब जला चुकी है जिसके अन्तर की ज्वाला, मंदिर, मस्जिद, गिरजे—सबको तोड़ चुका जो मतवाला, पंडित, मोमिन, पादरियों के फंदों को जो काट चुका कर सकती है आज उसी का स्वागत मेरी मधुशाला | 17
बने पुजारी प्रेमी साक़ी, गंगाजल पावन हाला, रहे फेरता अविरल गति से मधु के प्यालों की माला, ‘और लिये जा, और पिए जा’— इसी मंत्र का जाप करे, मैं शिव की प्रतिमा बन बैठूँ | मंदिर हो यह मधुशाला | 19
बड़े-बड़े परिवार मिटे यों, एक न हो रोनेवाला, हो जाएँ सुनसान महल वे, जहाँ थिरकतीं सुरबाला, राज्य उलट जाएँ, भूपों की भाग्य-सुलक्ष्मी सो जाए; जमे रहेंगे पीनेवाले, जगा करेगी मधुशाला | 21
बिना पिये जो मधुशाला को बुरा कहे, वह मतवाला, पी लेने पर तो उसके मुँह पर पड़ जाएगा ताला; दास-द्रोहियों दोनों में है जीत सुरा की, प्याले की, विश्वविजयिनी बनकर जग में आ ई मेरी मधुशाला | 24
एक बरस में एक बार ही जलती होली की ज्वाला, एक बार ही लगती बाज़ी, जलती दीपों की माला; दुनियावालों, किन्तु, किसी दिन आ मदिरालय में देखो, दिन को होली, रात दिवाली, रोज़ मानती मधुशाला
पौधे आज बने हैं साक़ी ले-ले फूलों का प्याला, भरी हुई है जिनके अन्दर परिमल-मधु-सुरभित हाला, माँग-माँगकर भ्रमरों के दल रस की मदिरा पीते हैं झूम-झपक मद- झंपित होते, उपवन क्या है मधुशाला ! 33
प्रति रसाल तरु साक़ी-सा है, प्रति मंजरिका है प्याला, छलक रही है जिसके बाहर मादक सौरभ की हाला, छक जिसको मतवाली कोयल कूक रही डाली-डाली हर मधुऋतु में अमराई में जग उठती है मधुशाला | 34