ठीक तुम्हारे पीछे [Theek Tumhare Peechhe]
Rate it:
9%
Flag icon
एक वक्त होता है जब तुम जा सकते हो। मैं जिस दिन जा सकता था उस दिन मैं व्यस्त था।’’
9%
Flag icon
छोटी–छोटी व्यस्तताएँ आदमी को कॉकरोच बना देती हैं। फिर उसे लगता है कि वह कभी भी नहीं मरेगा।’’
26%
Flag icon
तब मैं अपनी थाली में पड़ी हुई आधी रोटी को देख रहा था। एक अजीब–सा ख़्याल आया। आधा जीवन जी चुका हूँ, आधा पड़ा हुआ है। बिना सब्ज़ी, बिना दाल के अकेला। जिसे कोई खाना नहीं चाहता।
47%
Flag icon
‘जीवन में अकेलेपन की पीड़ा भोगने का क्या लाभ यदि हम अकेले में मरने का अधिकार अर्जित न कर सकें! किंतु ऐसे भी लोग हैं जो जीवन–भर दूसरों के साथ रहने का कष्ट भोगते हैं, ताकि अंत में अकेले न मरना पड़े।’
67%
Flag icon
‘‘हमें ऐसा क्यों लगता है कि जो खेल हम खेल नहीं पाए उसे अगर हम खेल लेते तो आज जीत चुके होते?’’
79%
Flag icon
कहते थे कि हम किसी भी तरह से गुज़र जाएँगे, धीरे–धीरे ही सही पर हम गुज़र ही जाएँगे।
89%
Flag icon
जब सब कुछ हाथ से छूट रहा होता है तो लगता है कि कुछ पकड़ लो। चाहे वह कितना भी ग़लत क्यों न हो।