More on this book
Kindle Notes & Highlights
वाकचतुरता शांतिकारक नहीं होती। वह केवल निरुत्तर कर देती है।
एक अबला स्त्री के लिए सुंदरता प्राणघातक यंत्र से कम नहीं।
मान-मर्यादा खोकर बेहया लोग जिया करते हैं।
मान लीजिए मुझे नाकामी भी हो, तो क्या सच्चाई और हक के लिए कुर्बान हो जाना जिन्दगी की सबसे शानदार फतह नहीं है?
आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन गरूर है।
कैसी ही अच्छी वस्तु क्यों न हो, जब तक हमको उसकी आवश्यकता नहीं होती तब तक हमारी दृष्टि में उसका गौरव नहीं होता। हरी दूब भी किसी समय अशर्फियों के मोल बिक जाती है। कुंवर
संसार को उन लोगों की प्रशंसा करने में आनन्द आता है, जो अपने घर को भाड़ में झोंक रहे हों, गैरों के पीछे अपना सर्वनाश किये डालते हों।
भरे-पूरे घर में दाने की कौन कदर करता है? जब घर खाली हो जाता है, तब मालूम होता है कि दाना क्या है!
तुमने सब कुछ देकर मुझेउस अतुल सुख से वंचित कर दिया, जो अभिलाषा में था।