वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक और दक्षिणी और मध्य एशियाई मामलों के असिस्टेण्ट सेक्रेटरी रिचर्ड बाउचर से हमारा परिचय कराया | बाउचर को हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच लम्बे अरसे से चले आ रहे विवाद के सिलसिले में संकटमोचक की भूमिका निभाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन वे हिन्दुस्तान-विरोधी तथा पाकिस्तान-समर्थक होने के हेनरी किसिंजर सिण्ड्रोम से ग्रस्त व्यक्ति साबित हुए थे। ध्यान देने की बात है कि किसिंजर अमेरिका के वे अकेले राजनयिक थे जिन्होंने दिवंगत इन्दिरा गाँधी को ‘विच’ कहा था और यह भी कहा था कि ‘हिन्दुस्तानी बास्टईस हैं’।