जब भारत सरकार ने दाऊद को दुबई से देशनिकाला देने का हल्ला मचाया और इस फ़रार डॉन पर धावा बोलने के लिए यूएई पर दबाव डालना शरू किया, तो हिन्दुस्तान का यह सबसे ताक़तवर गिरोहबाज़ कुछ देर के लिए वाक़ई चिन्तित हो उठा। क्योंकि दबाव इतना ज़बरदस्त था कि यूएई के ताक़तवर शेख उससे हिल गए थे।