लेकिन गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है। पुलिस को मन्या के एकदम सही ठौर और वक्त का पता कैसे चला, जबकि वह अपनी गतिविधियों को लेकर ख़ब्त के स्तर पर गोपनीयता बरतता था ? कुछ लोगों का कहना है कि उस औरत ने उसे धोखा दिया। अख़बारों में छपा कि वह वहाँ से एक वेश्या को लाने वाला था जो दरअसल पुलिस द्वारा डाला गया चारा था, और वह पूरी तरह से बेख़बर जाल में फँसता चला गया। मन्या को फाँसने के लिए वेश्या पर पुलिस द्वारा दबाव डाला गया था; उसका नाम कभी उजागर नहीं किया गया पुलिस के एक वर्ग को एक गहरा शक यह भी है कि दरअसल यह दाऊद था जो कई दिनों से मन्या पर नज़र रखे हुए था और अन्त में उसी ने पुलिस को उसके वडाला जाने की
...more