कोई वजह नहीं थी कि राजन लापरवाही बरतता, ख़ासतौर पर तब जबकि वह खुद ऐसी दीर्घकालीन मुहिमों का हिस्सा रह चुका था। जहाँ हत्या जैसी बड़ी चीज़ दाँव पर लगी हो वहाँ आपको अपने शिकार का महीनों नहीं. सालों तक इन्तज़ार करना होता है। भूतपूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स द गॉल और मरहूम लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफ़ी ने अपनी हत्या की तीस से ऊपर कोशिशों को झेला था।