चालीस सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच के समीकरणों को बदला है; इनमें से एक है दाऊद इब्राहिम और दूसरा था पाकिस्तान का भूतपूर्व राष्ट्रपति जनरल ज़िया–उल–हक़। अगर ज़िया – उल – हक़ सलाफ़ी इस्लाम को कश्मीर ले गए और कश्मीर में उग्रवाद को और ज़्यादा बढ़ावा देकर भारत के सूफ़ी कश्मीरियों को बदलने में कामयाब रहे, तो दाऊद इब्राहिम ने दोनों देशों के रिश्तों में इस हद तक खटास भर दी जहाँ से वापसी नामुमकिन थी।