जिनमें से ज़्यादातर बॉलीवुड और ज़मीन–जायदाद से ताल्लुक़ रखते हैं। माना जाता है कि ज़्यादातर हवाला कारोबार दाऊद के हाथों में हैं, जो पैसे और भुगतान को सरकारी संस्थाओं की नज़र से बचाकर यहाँ से वहाँ भिजवाने का अक्सर इस्तेमाल किया जाने वाला ग़ैरसरकारी तरीक़ा है। इसका कुल लेन–देन वेस्टर्न यूनियन और मनीग्राम के संयुक्त लेन–देन से कहीं ज़्यादा है।