जब बम्बई पर हमला करने और ,धमाके करने का प्रस्ताव आया तो दाऊद ने चालाकी करते हुए आईएसआई से टाइगर मेमन को हीरो बनाने का आग्रह किया। मेमन ने चारा निगला और शहर से बाहर हो गया, और दाऊद एक बूँद खून बहाए बग़ैर अपने प्रतिद्वन्द्वी को पराजित करने में कामयाब हुआ। यही वजह है कि भारत की एजेन्सियाँ दाऊद को इस पूरे अभियान का दोषी नहीं ठहरा पाई और उन्हें मुख्य आरोपी और मुख्य गुनहगार के रूप में टाइगर मेमन का नाम दर्ज करना पड़ा। आवाम