अयूब उन बेहद प्रभावशाली, कुख्यात, चालाक, ख़तरनाक और हाथ न आने वाले पठानों में से था जिनसे बम्बई पुलिस को निपटना पड़ा था। उसके बारे में माना जाता था कि वह ज़रा–सी बात पर बिगड़ उठता था और हिंसा पर उतारू हो जाता था। दरअसल एक बार तो उसने इतनी–सी बात पर एक आदमी का धड़ चीर दिया था कि उसने उसे ‘पागल पठान’ कह दिया था।