अय्यर पहला पत्रकार था जिसे 1970 में माफ़िया द्वारा ‘ख़ामोश’ किया गया। (उसकी हत्या के इकतालीस साल बाद माफ़िया ने, इस दफ़ा, पुलिस के मुताबिक़, छोटा राजन के हुक़्म पर जाने–माने क्राइम रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे की पवई में दिन–दहाड़े गोली मारकर हत्या की थी।)