जब मैं डोंगरी कहता हूँ, तो मेरा आशय महज़ उस इलाक़े से नहीं है जो ज़कारिया मस्जिद के क़रीब माण्डवी से शुरू होता है, बल्कि यह वह इलाक़ा है जो क्रॉफ़ोर्ड माकेंट से शुरू होकर, बीच में नल बाज़ार, उमेरखाडी, चोर बाज़ार, कमाठीपुरा, और उनके आस-पास के तमाम कपड़ा और खुदरा बाज़ारों को समेटता हुआ जेजे अस्पताल पर जाकर समाप्त होता है।