जल्द ही अबू सलेम, जो अपने स्तर पर सक्रिय था, ने टी-सीरीज़ संगीत सम्राट गुलशन कुमार की हत्या करवा दी। लेकिन छोटा शकील इस हत्या का कोई भी आरोप दाऊद पर नहीं लगने देना चाहता था, क्योंकि उसका बॉस कुमार की मौत के लिए ज़िम्मेदार नहीं था, इसकी ज़िम्मेदारी तो अबू सलेम की थी।