उन्होंने मेरा उद्धार किया, जब उन्होंने मुझे वह पुस्तक थमाई जो हर संघर्षरत लेखक के लिए बाइबल के समान है – ऐन लमॉट की लिखी पुस्तक बर्ड बाय बर्ड : सम इन्स्ट्रक्शन्स ऑन राइटिंग एण्ड लाइफ़, जिसने मेरे लेखकीय अवरोध से और इस क़दर विपुल जानकारियों की छानबीन की समस्या से पार पाने में मेरी मदद की।