आपातकाल आरोपित करने के पीछे इन्दिरा गाँधी की राजनैतिक मजबूरियाँ जो भी रही हों, लेकिन वह तस्करों के ख़िलाफ़ निर्मम बल प्रयोग का युग ज़रूर बन गया था। बड़ी तादाद में काला धन खोद निकाला गया था और ढेर सारे व्यापारियों को ‘आर्थिक अपराधों’ के लिए MISA के अन्तर्गत बन्द कर दिया गया था