‘सुपारी’ पद बादशाहों और लड़ाकों के एक पुराने क़िस्से से निकला है। लोक कथा के मुताबिक़ बम्बई के माहिम प्रान्त के राजा भीम को, जो महेमी क़बीले का सरदार भी था, जब यह फ़ैसला करना होता था कि कोई मुश्किल काम कैसे और किसे सौंपा जाए, तो वह एक दिलचस्प रस्म का प्रयोग किया करता था।