एक पराजित जाति प्रायः पराजय से उत्पन्न लज्जा को ढाँपने के लिए अपनी सांस्कृतिक श्रेष्ठता का आश्रय लेती है। विजयी पक्ष को सदैव उन नृशंसों के रूप में चित्रित किया जाता, जिन्होंने छल-कपट व तंत्र-मंत्र के बल पर, सुसंस्कृत व सुविकसित सभ्यता को पराजित व नष्ट-भ्रष्ट कर दिया हो।
Nidhi Sharma liked this