Ask the Author: Sameer Ranjan

“Ask me a question.” Sameer Ranjan

Answered Questions (4)

Sort By:
Loading big
An error occurred while sorting questions for author Sameer Ranjan.
Sameer Ranjan वैसे तो मैं इस क़ाबिल नहीं हूं कि किसी को सलाह दूं. लेकिन, फिर भी हर लिखने वाले को यह ध्यान रखना चाहिए कि भावनाएं हमेशा शब्दों से बड़ी होती हैं. इसलिए लिखते वक्त शब्दों के बजाए भावनाओं पर ध्यान केंद्रित कीजिए. यकीन मानिए आपकी कहानी लोगों के दिलों को छूने लगेगी.
Sameer Ranjan फिलहाल तो मैं अपने पहले उपन्यास के प्रचार-प्रसार में ही व्यस्त हूं. लेकिन, जल्द ही सोशल मीडिया से ही संबंधित किसी अन्य विषय के साथ आपके समक्ष हाज़िर होने वाला हूं.
Sameer Ranjan आप लोगों की तरह ही मैं भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता हूं. यहां उठने वाले ज्वलंत विषयों के बारे में अपने विचार प्रकट करता हूं और दूसरों के विचारों से प्रभावित भी होता हूं. मुझे लगता था कि इतना काफी है. लेकिन धीरे-धीरे समझ आया कि सिर्फ लाइक, कमेंट और शेयर कर देने से बात नहीं बनने वाली. बस इसी समझ ने मुझे सोशल मीडिया के विषय पर लिखने के लिए प्रेरित किया.
Sameer Ranjan करीब ढ़ाई साल पहले पत्रकारिता की सीमाओं से मुक्ति पाने के लिए मैंने शौकिया तौर पर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर लिखना शुरू किया और फिर अनजाने में ही पहले उपन्यास ‘द सोशल एनिमल.co.in’ के कथा-वस्तु की रूपरेखा तैयार होती चली गई. सोशल मीडिया जैसे ज्वलंत विषय पर आधारित इस हिंदी उपन्यास का पहला संस्करण प्रकाशित हो चुका है और इसकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.

About Goodreads Q&A

Ask and answer questions about books!

You can pose questions to the Goodreads community with Reader Q&A, or ask your favorite author a question with Ask the Author.

See Featured Authors Answering Questions

Learn more